पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिला दृष्टिबाधित छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

दृष्टिबाधित छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छात्रावास की...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Tue, 7 Jan 2020 06:53 PM
share Share

दृष्टिबाधित छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छात्रावास की समस्याएं गिनाईं और रेलवे लाइन से होने वाली दिक्कतें को बयां किया।

छात्र सभा के प्रदेश सचिव शिवशंकर गोंड़ के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दृष्टिबाधित छात्रों का शोषण किया जा रहा है। अधिकारी मौन हैं। तरंग रेलवे लाइन के किनारे दृष्टिबाधित छात्रों का छात्रावास बदकल भेजा जा रहा है। कुछ महीने पहले ही एक दिव्यांग छात्रा की मुत्यु हो चुकी है। किसी प्रकार की व्यवस्था छात्रावासों में नहीं की जा रही है। बस शोषण हो रहा है। दृष्टिबाधित छात्रों ने जिला धिकारी और  सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया लेकिन उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दृष्टिबाधित छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निदान कराने की पहल की जाएगी। छात्रों के हक की लड़ाई में वह साथ हैं। जिस भी माध्यम से हो सकेगा वह हर सम्भव सहयोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें