फोरलेन हाइवे पर हादसे में दो युवक घायल
Gorakhpur News - खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में फोरलेन पर शनिवार को दोपहर में बाइक सवार दो लोग सड़क दुघर्टना में घायल हो ग

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में फोरलेन पर शनिवार दोपहर में बाइक सवार दो लोग सड़क दुघर्टना में घायल हो गए, फोरलेन पर डियूटी कर रहे 1033 एम्बुलेंस पर तैनात कर्मचारियों ने पहुंचकर घायलों को पीएचसी खोराबार पहुंचाया, जहां डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी महेंद्र (37) पुत्र ठगई एवं जयप्रकाश (45) पुत्र राम अधार शनिवार दोपहर में घर से बाइक से खोराबार थाना क्षेत्र के सूबा बाजार कस्बा में सामान खरीदने जा रहे थे। रामनगर कड़जहा के समीप पहुंचे थे कि पीछे से जगदीशपुर से बाघागढ़ा की तरफ जा रहा पिकअप चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे 1033 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने घायलों को पीएचसी खोराबार लाएं जहां इलाज के बाद डाक्टर ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।