नाले में गिरे बाइक सवार, युवक गंभीर
Gorakhpur News - बेलीपार थाना के महाबीर छपरा निवासी दो युवक शुक्रवार की शाम बाइक से बांसगांव जा रहे थे। तेज गति के कारण कुसमौल गांव के स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों नाले में गिर गए। रितेश की हालत...
सेंवई बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना के महाबीर छपरा निवासी दो युवक शुक्रवार की शाम बाइक से बांसगांव की तरफ जा रहे थे। तेज गति होने के कारण कुसमौल गांव में बने स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक उछलकर अनियंत्रित हो गई, जिससे दोनों नाले में गिर गए। आसपास के ग्रामीणों ने उनको सीएचसी बांसगांव पहुंचाया। रितेश की हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार महावीर छपरा निवासी रितेश कुमार (24) पुत्र सोमनाथ अपने दोस्त अभिषेक (22) पुत्र मन्नू के साथ शुक्रवार की शाम बाइक से बांसगांव की ओर जा रहे थे। कुसमौल इंटर कॉलेज के पास तेज गति से पहुंचे, तभी ब्रेकर पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे दोनों नाले में गिर गए। रितेश के सिर में गंभीर चोट लगी, लेकिन अभिषेक को मामूली चोट आई। हालत गंभीर होने पर सीएचसी बांसगांव से रितेश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।