Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBihar Trader Duped of 5 Lakhs with Fake Currency Scheme in Gorakhpur

बिहार के व्यापारी से भटहट में पांच लाख रुपये लेकर भागे टप्पेबाज

Gorakhpur News - 50 लाख का नकली नोट का झांसा देकर व्यापारी को बुलाया था गुलरिहा के भटहट में 50 लाख का नकली नोट का झांसा देकर व्यापारी को बुलाया था गुलरिहा के भटहट में

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के व्यापारी से भटहट में पांच लाख रुपये लेकर भागे टप्पेबाज

बिहार के व्यापारी को भटहट में सुनसान जगह पर बुलाया था 25 अप्रैल की घटना, ठप्पेबाजों ने व्यापारी को थमा दी कागज की गड्डी

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पांच लाख रुपये में असली की तरह दिखने वाले 50 लाख रुपये के नकली नोट का झांसा देकर बिहार के एक व्यापारी के साथ गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने व्यापारी को रुपये लेकर गुलरिहा के भटहट इलाके में बुलाया और पांच लाख रुपये का बैग लेकर कागज की गड्डी थमा कर फरार हो गए। ठगी का एहसास होने पर बिहार के छपरा जिला के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौता खानपुर निवासी संजीत कुमार राम ने गुलरिहा थाना में दो टप्पेबाजों पर केस दर्ज कराया है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सोमवार को पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।

बिहार के व्यापारी संजीत कुमार राम का किसी माध्यम से कुछ दिन पूर्व गुलरिहा के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। गुलरिहा के व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उसके पास असली की तरह दिखने वाले नकली नोट हैं। व्यापारी को विश्वास में लेने के लिए उसने पांच सौ रुपये के कुछ नोट उसे दिखाए। व्यापारी ने बाजार में नोट चलाया तो आसानी से चल गया, जिसके बाद वह झांसे में आ गया। जालसाजों ने कहा कि पांच लाख रुपये के बदले उसे 50 लाख रुपये की नकली करेंसी मिल जाएगी। लालच में फंसकर व्यापारी रुपये देने को तैयार हो गया। इसके बाद टप्पेबाजों द्वारा बुलाए गए समय और स्थान पर 25 अप्रैल रात नौ बजे वह पांच लाख रुपये लेकर पहुंचा। जालसाजों ने उसे भटहट के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया था। वहां पर दो व्यक्ति मिले, उन लोगों ने हाथ में एक बैग दिखाया। उसके अंदर कुछ नोट दिखाकर बैग को तुरंत बंद कर दिया। लालच में फंसकर व्यापारी ने पांच लाख रुपये दिए, इसके बाद दोनों व्यक्ति पुलिस-पुलिस का शोर मचाना शुरू कर दिया। यह सुनकर सब भागने लगे। व्यापारी भी डरकर वहां से भागा। बाद में जब बैग खोलकर देखा तो उसमें नोट की जगह कागज की गड्डी थी। यह देख वह सदमे में आ गया और गुलरिहा थाने पर इसकी सूचना दी। गुलरिहा पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने टप्पेबाजों को पहचान लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टप्पेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। सोमवार को इसका खुलासा किया जा सकता है।

......

कोट

गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी की एक घटना सामने आई थी। एक व्यक्ति से जालसाजों ने पांच लाख रुपये की टप्पेबाजी की थी। केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

अभिनव त्यागी एसपी सिटी

---------------------------

आठ करोड़ के नकली नोट के बदले ठेकेदार से हुई थी दो करोड़ की ठगी

सहजनवा क्षेत्र में 10 जुलाई 2024 को कोलकाता के ठेकेदार से हुई थी घटना

जमीन के नाम पर ठगी का दर्ज कराया था केस, जांच में सच्चाई पता चली

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आठ करोड़ रुपये के असली जैसे नकली नोट देने के बदले कोलकाता के ठेकेदार से दो करोड़ रुपये की ठगी की घटना सामने आ चुकी है। सहजनवा इलाके में हुई इस घटना में आठ जालसाजों को पुलिस ने दबोचा था। इस गिरोह के कुछ जालसाज सोना के नाम पर भी रामजानकी नगर के व्यापारी से भी ठगी कर चुके हैं। खजनी थाने में उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी।

सहजनवा थाने में 12 जुलाई 2024 को गोविंदपुर निवासी चंद्रिका निषाद ने एफआईआर दर्ज कराई थी। चंद्रिका कोलकाता में 20 वर्ष से ठेके पर मॉल और घर बनाते हैं। पूर्व परिचित अमरजीत अपने साथियों के साथ मिलने कोलकाता पहुंचा। उसने बताया कि वह नकली नोट का धंधा करता है। व्यापारी को लालच दी कि अगर वह दो करोड़ रुपये देगा तो उसे इसके बदले आठ करोड़ रुपये का नकली नोट देंगे। जाल में फंसाने के लिए अमरजीत ने असली पांच लाख रुपये नकली करेंसी बताकर दे दिए। ठेकेदार ने नोट चलाई तो कहीं कोई परेशानी नहीं आई। इसके बाद ठेकेदार ने 50 लाख रुपये दिए और 1.50 करोड़ रुपये बाद में देने के लिए कहा। 10 जुलाई को ठेकेदार सहजनवा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये लेकर आया। अमरजीत ने ठेकेदार से 1.50 करोड़ रुपये लेकर आठ करोड़ रुपये से भरा बैग सौंप दिया। तभी नकली पुलिस आकर बैग अपने कब्जे में ले ली। ठेकेदार पुलिस देखकर भाग गया। इस मामले में चंद्रिका ने पुलिस को बताया था कि गीडा इलाके में जमीन दिखाकर दो करोड़ रुपये हड़प लिए गए हैं। पुलिस ने जांच की तब हकीकत सामने आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें