युवती का आपत्तिजन फोटो डालने पर बिहार के युवक पर केस
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट में एक विवाहित युवती का इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो डालकर बदनाम करने के आरोप में सोनू चौबे पर केस दर्ज किया गया है। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत की है कि आरोपी ने फेक आईडी से फोटो...
हरपुर बुदहट। हिन्दुस्तान संवाद विवाहित युवती का इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो डालकर बदनाम करने के आरोप में बिहार के बक्सर जिले के नंदन गांव निवासी सोनू चौबे पर आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर शुक्रवार को केस दर्ज कर हरपुर बुदहट थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विवाहिता के पिता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी की शादी एक माह पहले नवंबर में हुई है। इसके बाद से ही सोनू चौबे नाम का युवक इंस्टाग्राम पर दो फेक आईडी बनाकर उनकी बेटी का आपत्तिजनक फोटो वायरल कर रहा है। इससे उनकी बेटी की छवि धूमिल हो रही है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता लगा रही है। हरपुर बुदहट पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम पर साइबर सेल की टीम जांच कर रही है। युवती की आपत्तिजनक फोटो हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।