भटहट चौकी पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प

भटहट। हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में बुधवार की रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 19 May 2021 10:32 PM
share Share

भटहट। हिन्दुस्तान संवाद

गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में बुधवार की रात लगभग 9 बजे एक बाइक सवार व युवकों के बीच कहा सुनी हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दो युवकों को पकड़कर चौकी ले जाने लगी। तभी सौ की संख्या में महिलाओं एवं पुरुष पुलिस चौकी पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंच प्रधान प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कस्टडी में पकड़े गए युवकों को पुलिस छोड़ दी। इसके बाद मामला शांत हुआ।

बताया जा रहा है कि पिपराइच थाना क्षेत्र के गें अमवां निवासी हेमंत सिंह अपनी पत्नी के साथ श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के किसी गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। अभी वह भटहट के बरई टोला के पास ही पहुंचे थे कि तभी वे छतिग्रस्त सड़क पर बाइक से फिसल कर गिर गए। लोगों का कहना है कि इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर हेमंत सिंह ने चौकी पुलिस को फोन कर सूचना दिया कि कुछ युवक उनकी पत्नी के साथ बदतमीजी कर रहे हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने मुहल्ले में लोगों से पूछ ताछ करने के साथ ही दो युवकों को पकड़कर चौकी ले जाने लगी। तभी लगभग सौ की संख्या में एकत्र ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उग्र हो गए। इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश का पुलिस को सामना भी करना पड़ा। मामला गंभीरता की ओर बढ़ रहा था। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि मनमोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह ग्रामीण वापस लौटे। इस संबंध में चौकी प्रभारी विरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महिला से बदतमीजी की शिकायत पर पुलिस गई थी। कुछ युवकों को पकड़ा भी गया था। इसी दौरान कुछ लोग उग्र हो गए। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए उन्हें भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें