UP: देर से छेड़खानी का मुकदमा लिखने पर भटनी के थानेदार सस्‍पेंड

छेड़खानी के मामले में देर से मुकदमा लिखने पर देवरिया के एसपी ने भटनी के थानाध्यक्ष शिवशंकर चौबे को सोमवार को निलंबित कर दिया। औचक निरीक्षण में थाने पर पहुंचे एसपी ने यह कार्रवाई की। यही नहीं एसपी ने...

हिन्दुस्तान टीम  देवरियाMon, 30 April 2018 08:11 PM
share Share
Follow Us on

छेड़खानी के मामले में देर से मुकदमा लिखने पर देवरिया के एसपी ने भटनी के थानाध्यक्ष शिवशंकर चौबे को सोमवार को निलंबित कर दिया। औचक निरीक्षण में थाने पर पहुंचे एसपी ने यह कार्रवाई की। यही नहीं एसपी ने पीड़िता के साथ संवेदनशील व्यवहार नहीं करने पर एसओ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है। 

करीब सप्ताह भर पूर्व एक महिला ने एसपी से शिकायत की थी कि उसका बेटा भटनी में संचालित एनएसएस पब्लिक स्कूल में मानदेय पर पढ़ाता था। छह माह से प्रबंधक ने बेटे को मानदेय नहीं दिया था। इस पर 22 अप्रैल को वह अपनी बेटी के साथ प्रबंधक के पास गई। प्रबंधक ने विद्यालय में पहुंच कर इंतजार करने को कहा। आरोप है कि कुछ देर बाद पहुंचे प्रबंधक और उसके साथियों ने महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी की।

इस मामले में महिला के तहरीर देने के बावजूद थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। यही नहीं थानाध्यक्ष ने मामले में संवेदनशीलता के साथ महिला से व्यवहार भी नहीं किया। इस पर महिला ने 24 अप्रैल को एसपी कार्यालय में पहुंच कर गुहार लगाई। एएसपी सुरेंद्र बहादुर के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने 27 अप्रैल को स्कूल के प्रबंधक व पूर्व चेयरमैन रमेशचंद्र वर्मा समेत पांच के खिलाफ मारपीट, बलबा व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया।

इस मामले को एसपी रोहन पी कनय ने गंभीरता से लिया। सोमवार को दोपहर करीब सवा दो बजे एसपी औचक निरीक्षण में भटनी थाने पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के बाद थानाध्यक्ष शिवशंकर चौबे को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। एसपी थाने पर तब तक जमे रहे जब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो गया। थानाध्यक्ष के विरूद्ध दुष्कर्म पीड़िता से संवेदनशील बर्ताव नहीं करने की धारा 166 ए के तहत केस दर्ज हुआ है।  

यह मामला मेरी जानकारी में आया था। इसके बाद एसओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई। यही नहीं उन्होंने पीड़िता के साथ संवेदनीशील बर्ताव भी नहीं किया। एसपी ने एसओ को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। 
सुरेंद्र बहादुर,एएसपी दक्षिणी देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें