Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBhathta ranks first in the district in making Ayushman Bharat Golden Card

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने में भटहट का जिले में पहला स्थान

Gorakhpur News - आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में जिले में भटहट को पहला स्थान मिला है। भटहट में 10,597 चिह्नित परिवारों में 16,344 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड जारी किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 18 Jan 2020 02:57 AM
share Share
Follow Us on

आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में जिले में भटहट को पहला स्थान मिला है। भटहट में 10,597 चिह्नित परिवारों में 16,344 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड जारी किए गए हैं।

इस योजना के अंतर्गत जिले के 19 ब्लॉकों में तीन लाख छह हजार 698 परिवार चिह्नित किए गए हैं। इसमें 15 लाख तीन हजार 349 सदस्यों को गोल्डन कार्ड जारी होने हैं। इस लक्ष्य के सापेक्ष 98 हजार 327 परिवार के दो लाख 36 हजार 287 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं। इस आंकड़े पर गौर करें तो लक्ष्य के मुताबिक 32.4 प्रतिशत चिह्नित परिवारों एवं 82 प्रतिशत गांव में ही लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड जारी किए गए है। जिले में अभी 18 फीसदी गांव ऐसे हैं जहां पर लोगों को गोल्डन कार्ड की सुविधा मुहैया नहीं हो पायी है।

भटहट ब्लॉक क्षेत्र के 65 ग्राम पंचायतों में 10597 परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत चिह्नित किया गया है। इसके सापेक्ष अब तक कुछ 16 हजार 344 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड जारी किया जा चुका है। खास बात तो यह है कि इस योजना के तहत चिह्नित ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं।

सहजनवा, कैम्पियरगंज व पिपराइच का प्रदर्शन बेहतर

भटहट के बाद गोल्डन कार्ड बनवाने में सहजनवा दूसरे नंबर पर है। यहां 9790 परिवारों में 10 हजार 79 कार्ड बना दिए गए। इसके अलावा कैम्पियरगंज और पिपराइच का प्रदर्शन भी संतोषजनक है।

ये विकास खंड हैं पीछे

आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद के सरदार नगर, ब्रम्हपुर, गोला, पिपरौली, बांसगांव आदि विकास खण्डों में लक्ष्य के सापेक्ष काफी लाभ लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड जारी किए गए हैं। ऐसे में लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली मुफ्त चिकित्सकीय सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो सरकार के मंशा पर पानी फिर रहा है।

बोले जिम्मेदार

ब्लॉक के 65 ग्राम पंचायतों में चिन्हित परिवारों में गोल्डन कार्ड बनवाने में आशा कार्यकत्रियों की अहम भूमिका रही है। आशाओं ने इसके लिए घर-घर जाकर संपर्क किया। इसके कारण जिले में भटहट का प्रथम स्थान मिला है।

डॉ. अश्वनी कुमार चौरसिया,अधीक्षक, सीएचसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें