भाभी नमस्ते कर रोका और चेन छीन भागा बुलेट सवार
Gorakhpur News - पीपीगंज के जंगल कौड़िया में सोमवार को दिन में बाजार करने आई एक महिला के गले से बुलेट सवार बदमाश ने चेन छीन ली। भाभी नमस्ते कर महिला को रोका और उनके पति का दोस्त बताकर चेन में लाकेट लगवाने के लिए...
पीपीगंज के जंगल कौड़िया में सोमवार को दिन में बाजार करने आई एक महिला के गले से बुलेट सवार बदमाश ने चेन छीन ली। भाभी नमस्ते कर महिला को रोका और उनके पति का दोस्त बताकर चेन में लाकेट लगवाने के लिए मांगने लगा। महिला ने जब मना किया तो चेन खींच कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची चौकी की पुलिस जांच में जुट गई है।
जंगल कौड़िया टोला मुबारकपुर निवासी रामकलेश यादव की पत्नी रंजू यादव दिन में करीब 11 बजे जंगल कौड़िया में बाजार करने आई थी। आरोप है कि उनके पास एक व्यक्ति बुलेट से आया और उनके पति का परिचित बताकर उन्हें भाभी नमस्ते कर रोका और हालचाल पूछने लगा। बाद में उसने महिला के पति का मोबाइल नम्बर लिया और मोबाइल से बात करने का नाटक करने लगा। बात करने के दौरान ही उसने महिला से कहा कि अपने गले की चेन दे दीजिए। भाई साहब ने बोला है, चेन में लॉकेट लगवाना है। रंजू ने जब माना कर दिया तब उसने चेन छीन ली और रेलवे क्रॉसिंग की तरफ भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पीपीगंज थानेदार बीबी राजभर ने बताया कि उनके पास चेन स्नेचिंग की अभी कोई सूचना नहीं है। तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।