बस्ती रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी
बस्ती रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम डाउन ट्रैक पर गिट्टी लदी मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। बोगी के सभी आठ पहिए नीचे उतर जाने से ट्रेन जस की तस खड़ी हो गई। उधर, इसके चलते लखनऊ की तरफ से आने वाली...
बस्ती रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम डाउन ट्रैक पर गिट्टी लदी मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। बोगी के सभी आठ पहिए नीचे उतर जाने से ट्रेन जस की तस खड़ी हो गई। उधर, इसके चलते लखनऊ की तरफ से आने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को पीछे बभनान और गोविंदनगर टिनिच रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। देर शाम तक रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग पहियों को पटरी पर लाने का प्रयास में लगा रहा।
मालगाड़ी गोविंदनगर टिनिच रेलवे स्टेशन के पास पटरी के किनारों पर गिट्टी गिराकर यार्ड में लौट रही थी। शाम करीब 4.44 पर बस्ती रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची थी कि बीच में एक बोगी का पहिया पटरी से नीचे उतर गया। चूंकि प्लेटफार्म नंबर तीन और चार भी बगल में ही है और मालगाड़ी सिग्नल के पास पहुंच चुकी थी लिहाजा डाउन ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया।
कुछ ही पल में आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव, जीआरपी इंस्पेक्टर समेत अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए। तीन और चार नंबर प्लेटफार्म के पास मालगाड़ी के डिरेल और सिग्नल के पास होने के चलते डाउन ट्रैक से लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को गुजारना संभव नहीं था। ऐसे में ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस को गौर रेलवे स्टेशन, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस और मुम्बई-गोरखपुर एक्सप्रेस और अयोध्या-बस्ती पैसेंजर को बभनान रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।