जाम लगने पर हटे बरगदवा चौकी प्रभारी

जाम की समस्या को नजर अंदाज करना दरोगा को महंगा पड़ गया। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बरगदवा के चौकी प्रभारी बदरुद्दीन खां को हटा कर उनके स्थान पर संजय सिंह को नई तैनाती दी गई है। बरगदवा चौराहे...

निज संवाददाता गोरखपुर Sat, 6 Jan 2018 07:58 PM
share Share
Follow Us on

जाम की समस्या को नजर अंदाज करना दरोगा को महंगा पड़ गया। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बरगदवा के चौकी प्रभारी बदरुद्दीन खां को हटा कर उनके स्थान पर संजय सिंह को नई तैनाती दी गई है।
बरगदवा चौराहे पर दो दिन पहले लंबा जाम लग गया था। जाम में फंसे एक व्यक्ति ने फोन कर एसएसपी को जाम लगने की सूचना दी और बताया कि मौके पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं होने की शिकायत की। एसएसपी ने जांच कराया तो पता चला कि चौकी प्रभारी सरकारी काम का हवाल देकर गए हैं और वहां पर सिपाही भी ठीक से जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। इस पर एसएसपी ने चिलुआताल के थानेदार को मौके पर भेजकर जाम समाप्त कराया था। इसके पहले भी एसएसपी के औचक निरीक्षण में चौकी पर पुलिस वाले नहीं मिले थे। तब चौकी प्रभारी को चेतावनी दी गई थी। जाम में लापरवाही बरतने की जांच रिपोर्ट थाने से आने के बाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी को हटा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें