Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBank Employees Embezzle Millions from UCO Bank Customers in Gorakhpur

यूको बैंक में बैंककर्मी भाइयों ने खाताधारकों के लाखों रुपये हड़पे, तीन केस दर्ज

Gorakhpur News - बेलघाट के शाहपुर स्थित यूको बैंक में हेड कैशियर है मुख्य आरोपी अब तक की

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बैंककर्मी भाइयों ने मिलीभगत कर यूको बैंक के खाताधारकों के लाखों रुपये हड़प लिए। ठगी का शिकार हुए तीन लोगों के सामने आने के बाद पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज कर लिया है। मामले में शाहपुर निवासी अमीमुद्दीन, उरुवा के रामाशंकर और अफसाना ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों मामले में बेलघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित यूको बैंक के हेड कैशियर मोहम्मद कलीम व गोला स्थित एक दूसरे बैंक में स्वीपर का काम करने वाले भाई रिंकू को आरोपित बनाकर जांच शुरू कर दी है। वहीं अफसाना ने सगे भाइयों के अलावा यूको बैंक में ही लिपिक प्रेम साहनी को भी आरोपी बनाया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि इन तीन के अलावा 18 और खाताधारकों से भी जालसाजी की गई है। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी साउथ को सौंपी है। खबर है कि केस दर्ज होने के बाद अफसाना के खाते में कुछ रकम वापस आ गई है।

जानकारी के मुताबिक, कुरावल, उरुवा बाजार निवासी रामाशंकर के खाते से 3.75 लाख रुपये की जालसाजी हुई है। उनका कहना है कि बैंक में उनका पुराना खाता है। उनके खाते से 31 जुलाई, आठ अक्तूबर और 25, 26, 27, 28 नवंबर को फर्जी तरीके से 50-50 हजार रुपये की निकासी की गई। फिर 15 अक्तूबर को 25 हजार रुपये जमा किया तो रकम खाते में जमा किए बगैर ही जमा पर्ची दे दी गई। कैशियर कलीम के पास पासबुक प्रिंट कराने गया, तो उन्होंने लेकर रख लिया। कई बार कहने पर बताया कि रिंकू के पास तुम्हारा पासबुक है, जाकर ले लो। जब बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि खाते से 3.75 लाख रुपये की जालसाजी हो गई है।

इसके अलावा शाहपुर के अलीमुद्दीन ने 4.50 लाख की जालसाजी का केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि यूको बैंक में बेटे रहीमुन के साथ संयुक्त खाता है, जिसमें तीन बार में 1 लाख 50 हजार रुपये निकाले गए, इसके अलावा 30 हजार जमा करने गए थे, वह भी खाते में जमा नहीं हुआ है। बेटे ने भी जो रुपये जमा किए, वह जमा नहीं हुए। इसी तरह अफसाना के साथ भी जालसाजी हुई है। पुलिस तीन मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चपरासी से पदोन्नति करके बन गया कै​शियर

यूको बैंक में कभी चपरासी पद पर नियुक्त किया गया मोहम्मद कलीम तीन साल में हेड कै​शियर के पद पर पहुंच गया। मुख्यालय स्तर से अब इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है। यूको बैंक के मैनेजर अमित कुमार यादव के अनुसार, तीन साल में प्रोन्नति हो सकती है। लेकिन, इसके लिए आवश्यक शर्तें होती हैं, इसका पालन कराया गया कि नहीं इसकी जांच चल रही है।

बैंक से जालसाजी का मामला गंभीर है। तीन अलग-अलग मामले सामने आए है, दोनों में ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें