Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBank Employees Embezzle Millions from Customers in Gorakhpur Police Launch Manhunt

बैंक की विजलेंस टीम ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया

Gorakhpur News - गोरखपुर के बेलघाट स्थित यूको बैंक के कर्मचारियों ने मिलकर खाताधारकों से लाखों रुपये हड़प लिए। तीन पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। आरोपित दोनों भाई और एक लिपिक फरार हैं। बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 20 Dec 2024 02:27 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेलघाट के शाहपुर स्थित यूको बैंक के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर खाताधारकों का लाखों रुपये हड़प लिए। तीन पीड़ितों के सामने आने के बाद पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपित बैककर्मी दोनों भाई फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में घर और परिचतों के यहां दबिश दे रही है। वहीं, तीसरा आरोपित लिपिक भी फरार बताया जा रहा है। उधर, बैंक की विजलेंस टीम ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने तीन अलग-अलग तहरीर पर हेड कैशियर कलीम और उसके भाई रिंकू के अलावा लिपिक प्रेम साहनी को आरोपित बनाया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के साथ ही पुलिस ने पूरे प्रकरण से जुड़े दस्तावेज को अपने कब्जे में लिया है। उधर, बैंक मैनेजर की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के रुपयों को वापस कर दिया जाएगा। जांच में जालसाजी की पुष्टि होने पर आरोपित के खाते व संपत्ति से रिकवरी होगी और अगर यह भी नहीं मिला तो उनके बीमा राशि से पीड़ितों के रुपयों को वापस कराया जाएगा।

पुलिस के सक्रिय होने पर ही जागते हैं बैंक अफसर

बेलघाट के यूको बैंक का मामला हो या फिर इसके पहले सामने आए बैंक जालसाजी के मामले, सभी में पुलिस के सक्रिय होने के बाद ही बैंक अफसर जांच शुरू करते हैं। पहले पीड़ित प्रार्थना पत्र लेकर बैंक में ही जाते हैं, लेकिन जांच के नाम पर आश्वासन देकर उन्हें महीनों परेशान किया जाता है। ऐसे में पीड़ित जब पुलिस में जाता है और केस दर्ज कर पुलिस जांच करती है तो फिर अफसर खुद बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों के नाम आगे कर देते हैं। इस मामले में भी अब तक की जांच में कुछ ऐसा ही सामने आया है।

यह हुआ है

कुरावल, उरुवा बाजार निवासी रामाशंकर, शाहपुर निवासी अमीमुद्दीन और अफसाना ने अलग-अलग केस दर्ज कराया है। तीनों से एक ही तरह से जालसाजी की घटना हुई है। जमापर्ची तो दी गई, लेकिन रुपये जमा नहीं किए। इसके अलावा खाते में जमा रुपये को फर्जी तरीके से निकाला गया है। पुलिस तीन मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर जांच कर रही है।

बैंक से जालसाजी मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। सभी फरार चल रहे हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें