देवरिया जेल से फूलपुर लोकसभा सीट के लिए बाहुबली अतीक अहमद ने भरा नामांकन
फूलपुर लोकसभा सीट के लिए अतीक अहमद ने देवरिया जेल से ही मंगलवार को पर्चा भरा। अतीक के अधिवक्ता ने जेल में पहुंच कर नामांकन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा कराया। नामांकन को लेकर जेल में सुबह से ही...
फूलपुर लोकसभा सीट के लिए अतीक अहमद ने देवरिया जेल से ही मंगलवार को पर्चा भरा। अतीक के अधिवक्ता ने जेल में पहुंच कर नामांकन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा कराया। नामांकन को लेकर जेल में सुबह से ही काफी गहमा-गहमी रही।
फूलपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद 3 अप्रैल 2017 से देवरिया जेल में बंद हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के कारण खाली हुई फूलपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही जेल में राजनीतिक गतिविधियां पिछले पखवारे से ही तेज हो गई थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव को लेकर अतीक अहमद भी चौकाने वाला कोई फैसला कर सकते हैं।
‘‘अतीक अहमद के अधिवक्ता आज सुबह जेल में पहुंचे। नियमानुसार मेरे सामने नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी कराई गई। अतीक ने मेरी मौजूदगी में नामांकन पत्रों पर हस्ताक्षर किया। इसके लिए जरूरी शपथपत्र पर मेरे भी हस्ताक्षर हुए।’’
दिलीप पाण्डेय, जेल अधीक्षक देवरिया
जेल अधीक्षक की मौजूदगी में देवरिया जेल से ही पूरी हुई नामांकन की प्रक्रिया
यह कयास मंगलवार को सही साबित हुआ। सुबह करीब आठ बजे अतीक अहमद के अधिवक्ता आरबी सिंह जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने यहां पर जेल अधीक्षक दिलीप पाण्डेय की मौजूदगी में नामांकन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा कराया। तीन सेट में नामांकन प्रपत्रों को भरने व हस्ताक्षर आदि की प्रक्रिया कराने में लगभग एक घंटे लगे। नामांकन के लिए जरूरी शपथ पत्र पर जेल अधीक्षक दिलीप पाण्डेय के भी हस्ताक्षर हुए। इस दौरान जेलर वीके त्रिवेदी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।