बैक पेपर अंक सुधार का आवेदन 29 तक करें
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2018 के अनुसार बैकपेपर अथवा अंकसुधार (सेमेस्टर परीक्षाओं को छोड़कर) की परीक्षा के अर्ह अभ्यर्थी 29 सितंबर तक परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।...
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2018 के अनुसार बैकपेपर अथवा अंकसुधार (सेमेस्टर परीक्षाओं को छोड़कर) की परीक्षा के अर्ह अभ्यर्थी 29 सितंबर तक परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं। फीस जमा करने की भी यही आखिरी तारीख है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस तिथि के बाद फार्म भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2018 के अनुसार बैकपेपर एवं अंकसुधार के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 4 से 11 अक्टूबर तक होंगी।
विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में बीए,बीएससी, बीकाम, बीएससी कृषि,बीएससी गृह विज्ञान, भाग एक दो तीन एवं चार के बैकपेपर, अंकसुधार तथा एमए, एमएससी, एमएससी कृषि, एमकाम प्रथम व अंतिम वर्ष के अंकसुधार की परीक्षा के लिए तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबद्ध बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और संतकबीरनगर जनपदों के महाविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अर्ह छात्रों की बैकपेपर एवं अंकसुधार की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षाएं 4 से 11 अक्टूबर के बीच होंगी। परीक्षा केन्द्र डीडीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।