कैम्‍पस न्‍यूज: डीडीयू में बैक पेपर अंकसुधार की परीक्षाएं 4 अक्तूबर से

डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने सेमेस्टर प्रणाली को छोड़ कर शेष सभी कक्षाओं के बैक पेपर व अंकसुधार परीक्षा का टाइम टेबल रविवार को जारी कर दिया। यह परीक्षाएं डीडीयू व संबद्ध कॉलेजों तथा सिद्धार्थ विवि व...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरMon, 24 Sep 2018 09:29 PM
share Share

डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने सेमेस्टर प्रणाली को छोड़ कर शेष सभी कक्षाओं के बैक पेपर व अंकसुधार परीक्षा का टाइम टेबल रविवार को जारी कर दिया। यह परीक्षाएं डीडीयू व संबद्ध कॉलेजों तथा सिद्धार्थ विवि व संबद्ध कॉलेजों में एक साथ 4 अक्तूबर से शुरू होंगी। अंतिम पेपर 11 अक्तूबर को होगा। परीक्षाएं दोनों पालियों में सुबह 8 से 11 व शाम को 2 से 5 बजे तक विवि द्वारा निर्धारित केन्द्रों पर होंगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी कृषि व बीएससी गृह विज्ञान भाग एक, दो, तीन व चार तथा एमए, एमएससी, एमकॉम भाग एक व दो (सेमेस्टर सिस्टम को छोड़ कर) की अंक सुधार व बैक पेपर की परीक्षाओं को कार्यक्रम घोषित किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम डीडीयू की वेबसाइट www.ddugorakhpuruniversity.in पर उपलब्ध है। पुन: परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। परीक्षा का बहिष्कार आदि अनुशासनहीनता मानी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें