छेड़खानी के विरोध पर छात्रा की कुचलकर हत्या का मुख्य आरोपित गया जेल
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र में छेड़खानी के विरोध में बीए की छात्रा की
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र में छेड़खानी के विरोध में बीए की छात्रा की कुचलकर हत्या करने तथा दूसरी छात्रा को घायल करने के मुख्य आरोपित एम्स क्षेत्र के कैथवलिया निवासी सलमान उर्फ सिराज पुत्र जावेद को पुलिस ने सोमवार की शाम को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपित को पुलिस ने सोमवार को ही जेल भेजवा दिया था।
प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि हत्या की घटना में फरार चल रहे मैजिक चालक सलमान उर्फ सिराज को पुलिस टीम ने चौरीचौरा क्षेत्र के करमहा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। रविवार को एनसी डिग्री कॉलेज जगदीशपुर में परीक्षा देने जा रही बीए की छात्रा और उसकी चचेरी बहन को भटगावां चौराहे के पास सलमान ने मैजिक गाड़ी नम्बर यूपी 53 एफटी/9928 से कुचल दिया था। छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि चचेरी बहन घायल हो गई थी।
छेड़खानी की धारा बढ़ाने की मांग
परिवारीजनों ने कहा कि जब दूसरी छात्रा अस्पताल से घर आई तो पता चला कि दोनों के साथ काफी दिनों से छेड़खानी हो रही थी। दोनों आरोपितों ने धमकी भी दी थी कि घर पर शिकायत की तो हत्या कर दी जाएगी। आरोपितों ने एक बेटी की हत्या भी कर दी। परिवारीजनों ने हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में दर्ज एफआईआर में छात्रा के बयान के आधार पर छेड़खानी की धारा बढ़ाने की मांग की। उधर, घायल छात्रा का मंगलवार को थाने की महिला दरोगा ने बयान दर्ज किया। इसको लेकर भी परिवार के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। परिवार के लोगों ने कहा कि महिला दरोगा के खिलाफ करवाई कराएं। आरोपितों पर जल्द सख्त करवाई की जाए।
विधायक व एसडीएम ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
चौरीचौरा। विधायक ई. सरवन निषाद मंगलवार को मृत छात्रा के घर पहुंचकर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। मौके पर मौजूद एसडीएम प्रशांत वर्मा से उन्होंने शीघ्र सहायता राशि दिलवाने को कहा। विधायक से वार्ता के दौरान आक्रोशित परिवारिजनों ने आरोपितों को फांसी की मांग की। कहा कि गरीबी में मजदूरी करके बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवा रहे थे। रिंकी पढ़ने में तेज थी। लेकिन उसकी हत्या कर दी गई। विधायक ने कहा कि घटना के बाद से ही पुलिस कड़ी कार्रवाई में लगी है। एसडीएम ने कहा कि परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान हल्का लेखपाल, भाजपा नेता रामदुलारे चौधरी, रामदयागर निषाद, विश्वनाथ यादव, वीरेंद्र यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।