DDU ENTRANCE: बीए प्रवेश परीक्षा आज, 23 केंद्रों पर परीक्षा देंगे अभ्यर्थी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रविवार को बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा होगी। पहली पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 12032 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Sun, 18 Oct 2020 12:00 AM
share Share

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रविवार को बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा होगी। पहली पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 12032 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोविड को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन से सहयोग भी मांगा है। स्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. राजवंत राव ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन कराया जाएगा। मास्क लगाए बिना किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से सैनिटाइजर लेकर आने की अपील की है।

770 ने छोड़ी बीएससी (कृषि) प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा के क्रम में शनिवार को दूसरी पॉली में विश्वविद्यालय में बीएससी (कृषि) के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए कुल 3276 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2506 अभ्यर्थी ही परीक्षा दिए। 770 ने परीक्षा छोड़ दी। परास्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. विजय कुमार ने बताया कि पहली पाली में हुई एमए/एमएससी (गणित) के लिए पंजीकृत 639 में से 565, एमएससी (वनस्पति विज्ञान) के लिए पंजीकृत 373 में से 344, एमए (समाजशास्त्र) के लिए पंजीकृत 508 में से 441 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें