विवेकानन्द यूथ अवार्ड से सम्मानित हुए आजाद

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए प्रदेश का सर्वोत्तम पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 25 Jan 2021 03:23 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए प्रदेश का सर्वोत्तम पुरस्कार ‘स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड गोरखपुर के कैम्पियरगंज तहसील अंतर्गत मूसाबर गांव के आज़ाद पाण्डेय को मिला। आजाद को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विवेकानंद यूथ अवार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान किया। इस पुरस्कार के तहत 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा प्रदान की गई है। इस दौरान कार्यक्रम के मंच पर राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. विभ्राट चंद कौशिक भी मौजूद रहे।

इसके पूर्व आजाद को अपर मुख्य सचिव डिम्पल वर्मा ने भी निदेशालय बुलाकर सम्मानित किया। आजाद पाण्डेय को यह पुरस्कार गोरखपुर जिले की सड़क, स्टेशन, प्लेटफार्मों पर निराश्रित एवं मानसिक रोगियों को नव जीवन देने के लिए प्रदान किया गया। आवाज उनकी टीम के साथ तमाम लोगों की जिंदगी बदल चुके हैं। निर्वासित सड़कों पर भटक रहे लोगों को उनके परिजनों से मिला चुका है। इसके लिए उन्हें तमाम मंचों पर पुरस्कृत भी किया गया है। फिलहाल आजाद के सम्मानित होने के बाद उनके घर में हर्ष का महौल है। ‘हिन्दुस्तान से बात करते हुए आजाद ने कहा कि इस सम्मान से उनका मनोबल और बढ़ा है। वे निर्वासित एवं मानसिक रोगियों की सेवा के लक्ष्य पर अग्रसर रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें