इंटर्नशिप राशि बढ़ाने को लेकर मेडिकल छात्रों ने विधायक को दिया ज्ञापन
Gorakhpur News - बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप के जरिए
बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप के जरिए अपनी सेवा प्रदान कर रहे आयुष छात्र-छात्राओं ने विधायक राजेश त्रिपाठी को ज्ञापन देकर इंटर्नशिप राशि बढ़वाने की मांग की है।
इंटर्नशिप कर रहे छात्र-छात्राओं ने बुधवार को शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज पहुंचे चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार से इंटर्नशिप बढ़वाने की मांग करते हुए समर्थन की मांग की। छात्र छात्राओं ने ज्ञापन के जरिए कहा कि अन्य प्रदेशों में इंटर्नशिप मासिक मानदेय 15 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक है, जबकि यूपी में आयुष विभाग द्वारा मात्र 7500 रुपए मासिक मानदेय दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।