Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAwareness Campaign for Osteoporosis Day at AIIMS Gorakhpur

ऑस्टियोपोरोसिस साइलेंट डिजीज है, सावधानी बरतें

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑस्टियोपोरोसिस दिवस के मौके पर हड्डी रोग विभाग ने फ्रैजाइल बोन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 20 Oct 2024 08:55 PM
share Share

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑस्टियोपोरोसिस दिवस के मौके पर हड्डी रोग विभाग ने ‘फ्रैजाइल बोन के लिए न कहें विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। मरीजों और नर्सिंग स्टाफ को ऑस्टियोपोरोसिस के कारण और उससे बचाव के तरीके बताए।

हड्डी रोग विभागाध्यक्ष प्रो. अजय भारती ने बताया कि हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में शुरुआती जानकारी और जीवन शैली में बदलाव जरूरी है। इसके लिए प्रोटीन युक्त खाना और व्यायाम जरूरी है। प्रो डॉ. सुधीर श्याम कुशवाहा ने कहा कि ऑस्टियोपोरोसिस को अक्सर एक साइलेंट डिजीज कहा जाता है। क्योंकि, यह तब तक लक्षणहीन है जब तक कि कोई फ्रैक्चर नहीं होता।

कार्यक्रम के दौरान हड्डियों को मजबूत करने वाले व्यायाम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में हड्डी रोग विभाग के फैकल्टी सदस्य, जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स, इंटर्न मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें