नए साल से देवरिया-भटनी के बीच शुरू होगा ऑटोमेटिक सिग्नल
Gorakhpur News - गोरखपुर में नए साल में देवरिया से भटनी के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम शुरू होगा। इस कार्य के लिए टेंडर और एजेंसी फाइनल हो चुकी है। गोंडा से बुढ़वल के बीच भी काम शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता देवरिया से भटनी के बीच भी नए साल में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम शुरू हो जाएगा। इस कार्य के लिए टेंडर हो चुका है। एजेंसी भी फाइनल हो चुकी है। इसके अलावा गोंडा से बुढ़वल के बीच भी काम शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मेन रूट बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के बीच तीसरी लाइन के साथ-साथ ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाया जा रहा है। इस खंड में बस्ती से गोरखपुर और कुसम्ही से देवरिया के बीच ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम चल रहा है। इसमें से बस्ती से मुंडेरवा और बैतालपुर से देवरिया के बीच काम बाकी है। इसके अलावा अब देवरिया से भटनी के बीच भी 21 किलोमीटर लंबे खंड में इस सिस्टम को लगाने का काम शुरू होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।