ऑटो चालक ने स्कूटी सवार को पीटा, केस
- पिपराइच इलाके में हुई घटना, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी ला बड़ी रेतवहिया में स्कूटी सवार को टक्कर मार कर गिरा दिया। आरोप है कि शिकायत करने पर ऑटो
पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र के एक ऑटो चालक ने जंगल धूसड़ टोला बड़ी रेतवहिया में स्कूटी सवार को टक्कर मार कर गिरा दिया। आरोप है कि शिकायत करने पर ऑटो चालक ने अपने सहपाठियों के संग मिलकर स्कूटी सवार को पीटा। बीच-बचाव करने आए उसके बड़े भाई की भी पिटाई की।
स्कूटी सवार सचिन चौहान रास्ता जाम होने के नाते अपनी स्कूटी लेकर खड़ा था। उसी समय एक ऑटो चालक तेज रफ्तार से आकर उसे ठोकर मार दी। जब सचिन ने ऑटो चालक का विरोध किया तो उसने अपने कई सहपाठियों को बुलाकर सचिन की पिटाई शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आये सचिन के बड़े भाई संदीप और सतीश को भी उक्त लोगों ने पिटाई किया। पीड़ित के पिता दीनानाथ चौहान निवासी जंगल धूषण टोला बड़ी रेतवहिया की तहरीर पुलिस ने मनु निषाद, आकाश चौहान, विकास चौहान, विनय चौहान, सनोज चौहान, सचिन चौहान, बीरबलिया, रामसिंह चौहान और मदन चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।