घर में मारपीट कर जबरिया जहर पिलाने का आरोप
Gorakhpur News - कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद।कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के शिवपुर करमहवा के टोला विशुनपुर में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट क
कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के शिवपुर करमहवा के टोला विशुनपुर में घर में घुसकर मारपीट कर जबरिया मुंह में जहरीला पदार्थ डालकर हत्या की कोशिश का आरोप लगाकर पीड़िता ने तहरीर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, विशुनपुर निवासिनी सुमन अग्रहरि बुधवार को कमरे की साफ सफाई कर रही थी। आरोप है गांव के लोग रंजिशन घर में घुसकर सुमन को मारने लगे। उसके चीखने पर कमरे का दरवाजा बंद कर पटक कर जबरन मुंह में जहरीला पदार्थ डाल दिया। उसने अपने पति सुरेश को सूचना दी। जिस पर पति लेकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। थाने में ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो पति ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। एम्बुलेंस के पहुंचने में देरी पर पति ई-रिक्शा से पत्नी को लेकर कैंपियरगंज सीएचसी गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।