एसबीआई में घुसे चोर, सायरन बजने पर भागे
गोरखपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थित एसबीआई बैंक में चोरी का प्रयास किया गया। चोर ने ग्रिल तोड़कर बैंक में प्रवेश किया, लेकिन सायरन बजने पर भाग गया। बैंक मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददता इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थित एसबीआई में चोरी का प्रयास किया गया। ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोर ने लाकर तोड़ने की कोशिश की। कामयाबी नहीं मिलने और सायरन बजने पर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए। सुबह बैंक पहुंचे मैनेजर समेत अन्य को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसी कैमरे की मदद से जांच कर रही है। बैंक मैनेजर खालिद परवेज सिद्दीकी ने थाने में तहरीर दी है।
इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थित एसबीआई बैंक का मुख्य गेट सड़क की तरफ है। एक छोटा गेट परिसर में है और चारों तरफ झाड़-झंखाड़ है। बुधवार की शाम बैंक बंद कर सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। आरोप है कि रात में इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर झाड़ी की तरफ लगे ग्रिल को तोड़कर चोर अंदर पहुंचा। सबसे पहले छोटा लाकर तोड़ा लेकिन उसमें रुपये नहीं थे। इसके बाद बड़े लाकर को तोड़ने कि कोशिश की।
इसी बीच बैंक में लगा सायरन बजने लगा। इसके बाद भी कुछ देर तक लाकर तोड़ने में लगा रहा। लेकिन रात के सन्नाटे में सायरन की आवाज तेज होने से वह अपना सामान बैंक में ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर बैंक कर्मियों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक के मैनेजर ने थाने में तहरीर दी है। सीसी कैमरे से चोर की तलाश चल रही है। बैंक के अंदर से कोई सामान गायब नहीं हुआ है। पुलिस की मौजूदगी में बैंक कर्मियों ने लाकर समेत ग्रील को सही कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।