मनबढ़ों ने युवक को पीटा, केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा में कौशल्या देवी ने पुलिस को शिकायत की है कि उनके बेटे राहुल पर पड़ोसियों ने हमला किया। राहुल बगीचे के सामने से गुजर रहा था, तभी सुरेंद्र और अन्य लोगों ने उसे गालियाँ दी और लाठी-डंडों से...
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के देवीपुर निवासिनी कौशल्या देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन दिन पूर्व उनका पुत्र राहुल तरकुलहा दुकान से अपने घर आ रहा था। बगीचे के सामने पहुंचा था कि अचानक सुरेंद्र, उनके ससुर कोईल, रामसमुझ एक राय होकर गाली गलौज करने लगे। वह विरोध किया तो लोगों ने उनके पुत्र को दौड़ाकर लाठी-डंडा व लात घुसे से मारने पीटने लगे, जिससे पुत्र के शरीर में काफी गंभीर चोटे आई है। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। वह वहां पहुंची तो देखा कि वह गंभीर रूप से घायल था। पुलिस तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।