जन्मतिथि और नाम बदल कर बनवाए दो पासपोर्ट, केस
Gorakhpur News - खोराबार थाने के उपनिरीक्षक राम कुमार ने अर्जुन कुमार मौर्या के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के जरिए दो पासपोर्ट प्राप्त करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अलग-अलग जन्मतिथियों के आधार पर पासपोर्ट बनवाए...

खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार थाने के उपनिरीक्षक राम कुमार ने रविवार को देर रात नाम व जन्मतिथि बदलकर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए गलत तरीके से दो पासपोर्ट प्राप्त करने के आरोप में अर्जुन कुमार मौर्या पुत्र रामबृक्ष मौर्या निवासी जंगल चौरी अयोध्या टोला के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम 1967 धारा 12 के तहत खोराबार थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। अर्जुन 2022 में पहले राशन कार्ड और कक्षा आठ के अंकपत्र के आधार पर पासपोर्ट संख्या ई3830085 बनवाया जिसमें जन्मतिथि 2 मई 1971 अंकित है। दूसरा पासपोर्ट संख्या आर 8907424 अर्जुन मौर्या पुत्र रामबृक्ष मौर्या पता उपरोक्त द्वारा बनवाया गया, जिसमें हाई स्कूल की सनद में जन्मतिथि 01 जून 1984 अंकित है। आधार कार्ड में जन्मतिथि 01 जून 1984 तथा वोटर आईडी कार्ड में नाम अर्जुन पुत्र रामबृक्ष जन्मतिथि 1980 अंकित है। उपनिरीक्षक ने बताया कि अर्जुन कुमार मौर्या ने ही अर्जुन मौर्या के नाम से दूसरा पासपोर्ट बनवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।