एमएमएमयूटी में बहुप्रतीक्षित सिंथेटिक ट्रैक 9 करोड़ से बनेगा, आज मिलेगी मंजूरी
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित सिंथेटिक ट्रैक और दर्शक
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित सिंथेटिक ट्रैक और दर्शक दीर्घा का इंतजार खत्म होने का समय आ गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसे 14 अक्तूबर को वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की बैठक में रखेगा। वहां से मंजूरी मिली तो करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित सिंथेटिक ट्रैक और दर्शक दीर्घा का सपना पूरा हो जाएगा।
एमएमएमयूटी में वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की बैठक 14 अक्तूबर को होनी है। बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि सभी एजेंडे पर मुहर लग जाएगी। विश्वविद्यालय में 512 छात्र क्षमता का एयर कंडीशनर छात्रावास भी शासन के सहयोग से तैयार होना है। करीब 46 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस एसी छात्रावास का डीपीआर बनाया जा रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में कुल 12 छात्रावास हैं। इनमें पुराने होने के कारण 11 छात्रावास जर्जर हो चुके हैं। उनके जीर्णोद्धार का एजेंडा भी वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड में रखा जाएगा।
शोध-पेटेंट पर इंसेंटिव को भी मिलेगी मंजूरी
शोध और विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अच्छे शोध और पेटेंट पर इंसेंटिव का निर्णय लिया है। इसके तहत दो लाख रुपये तक का अवार्ड विद्यार्थियों-शिक्षकों को दिए जाने का प्रस्ताव है। इसे भी एजेंडा में शामिल किया गया है।
अगले वित्तीय सत्र के लिए बजट पर लगेगी मुहर
अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट को भी एजेंडा में शामिल किया गया है। बजट को मंजूरी के बाद उसे शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। वर्तमान सत्र में बजट की समीक्षा की जाएगी। बजट को रिवाइज भी किया जा सकता है।
शिक्षकों के नए पदों को स्वीकृति
विश्वविद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात सही किए जाने के लिए नए पद भी स्वीकृत किए जाने हैं। इसे भी एजेंडा में शामिल किया गया है। इसके तहत कुल 23 असिस्टेंट प्रोफेसर, 5 एसोसिएट और चार प्रोफेसर के नए पद सृजित होंगे। वर्तमान में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 177 है।
बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने बताया कि सोमवार को वित्त समित और प्रबंध बोर्ड की बैठक है। इसका एजेंडा तैयार कर लिया गया है। इसमें सिंथेटिक ट्रैक और दर्शक दीर्घा की मंजूरी के साथ ही पुराने छात्रावासों के जीर्णोद्धार, 46 करोड़ की लागत से नए एसी छात्रावास के निर्माण्, शिक्षकों के नए पद सृजित किए जाने आदि को भी शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।