Approval for Prime Minister s Rural Road Scheme in Uttar Pradesh - 21 9 km of Roads and Bridges to be Constructed गोरखपुर और देवरिया जनपदों में बनेगी तीन सड़कें , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsApproval for Prime Minister s Rural Road Scheme in Uttar Pradesh - 21 9 km of Roads and Bridges to be Constructed

गोरखपुर और देवरिया जनपदों में बनेगी तीन सड़कें

Gorakhpur News - - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय के तहत 2024-25 के पहले चरण को मिली स्वीकृति

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 2 April 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर और देवरिया जनपदों में बनेगी तीन सड़कें

गोरखपुर, निज संवाददाता। बांसगांव के सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के प्रयास से उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (तृतीय) के तहत 2024-25 के पहले चरण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस योजना के तहत गोरखपुर और देवरिया में नई सड़कों और पुलों का निर्माण कराया जाएगा। दोनों जनपदों में 21.9 किलोमीटर की तीन सड़कों को स्वीकृति मिली है। 28 फरवरी को आयोजित सशक्त समिति की बैठक में इन परियोजनाओं पर विचार किया गया। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तुत अनुपालन रिपोर्ट के आधार पर इन्हें मंजूरी प्रदान की। इस चरण के तहत स्वीकृत कार्यों की कुल लागत 28.67 करोड़ रुपये होगी। केंद्र सरकार का 17.20 करोड़ रुपये और राज्य सरकार का 11.47 करोड़ रुपये का योगदान शामिल है। सड़कों का निर्माण एफडीआर तकनीकी से होगा।

----

इन सड़कों का होगा निर्माण

- देवरिया जिले के भागलपुर ब्लॉक में कहावन से अरीला तक रोड निर्माण कार्य, 8.2 किलोमीटर की सड़क बनेगी। कुल लागत 754.20 लाख रुपये है।

- गोरखपुर के बड़हलगंज ब्लॉक में रामजानकी मार्ग पिधानी से बररिया खास तक 8.5 किलोमीटर, लागत 1,187.91 लाख रुपये है।

- गोरखपुर के कौड़ीराम ब्लॉक में चारपानी सड़क 5.2 किलोमीटर, लागत 510.07 लाख रुपये है।

केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण सड़कों और पुलों के निर्माण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (तृतीय) के तहत इन परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश के विकास को नया आयाम मिलेगा।

-कमलेश पासवान, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।