येलो हाउस विजेता और रेड हाउस रहा उपविजेता
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। एसवीएम पब्लिक स्कूल चिऊंटहा मानीराम में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। पांच दिन तक चलने वाली इस प्रति
गोरखपुर, निज संवाददाता। एसवीएम पब्लिक स्कूल चिउटहां मानीराम में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। पांच दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, चेस, कैरम, लॉन्ग जंप, हाई जंप जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कनिष्ठ कन्या वर्ग में सौम्या, बालक वर्ग में आर्यन यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। वरिष्ठ वर्ग में रुचि यादव और अनिकेत सिंह को पुरस्कार मिला। येलो हाउस विजेता और रेड हाउस उपविजेता रहा। उद्योगपति विष्णु प्रसाद अजीत सरिया की उपस्थिति में समापन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।