पुरातन छात्रों को हराकर जीती एग्रो कप क्रिकेट प्रतियोगिता
गोरखपुर, निज संवाददाता। एग्रो कप क्रिकेट प्रतियोगिता में वर्तमान छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरातन छात्रों की टीम को हरा दिया। मैन ऑफ द मैच अ
गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट एंड्रयूज कॉलेज में रविवार को पुरातन विद्यार्थी परिषद का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुबह से लेकर रात तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। एग्रो कप क्रिकेट प्रतियोगिता में वर्तमान छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरातन छात्रों की टीम को हरा दिया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एनईआर के सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि खेल-कूद से स्वास्थ्य सही रहता है। उन्होंने खेलों में शामिल होने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें पुरातन छात्रों ने कॉलेज से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। वार्षिक समारोह में इं. एलके श्रीवास्तव एवं डॉ अशोक कुमार अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो. दीपक सिंह ने संचालन व अध्यक्ष एमपी कंडोई ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सीओ सैमुएल, उपाध्यक्ष कलीमुल हक, प्रमोद टेकड़ीवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।