Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAnimal Smugglers Attack in Khajni Injure Youth Police Suspend Three Officers

तांडव मचाने वाले पशु तस्करों पर केस दर्ज

- खजनी के सतुआभार में मंगलवार को पशु तस्करों ने किया था हमला- खजनी के सतुआभार में मंगलवार को पशु तस्करों ने किया था हमला - घायल के पिता की तहरीर पर पु

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 30 Aug 2024 02:28 AM
share Share

खजनी। हिन्दुस्तान संवाद खजनी क्षेत्र के सतुआभार में मंगलवार की रात अज्ञात पशु तस्करों ने जम कर तांडव मचाया था। हमले में घायल युवक के पैर की हड्डी टूट गई थी। ईंट पत्थर के साथ ही पशु तस्करों पर फायरिंग का आरोप भी लगा है।

घायल के मामले में खजनी पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल युवक धरात्मज दूबे के पिता प्रेम प्रकाश दूबे की तहरीर पर अज्ञात तस्करों पर केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। बुधवार की रात एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर घटना स्थल पर परिजनों से मिलकर तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

पशु तस्कर पिकअप से सतुआभार कस्बे में स्थित प्रेम प्रकाश दूबे के घर के बाहर पहुंचे थे। गाय ले जाने की आहट पर घर से बाहर निकले प्रेम प्रकाश के बेटे धरात्मज दूबे ने पशु तस्करों के मुंह पर टॉर्च जलाया। जिसके बाद पशु तस्करों ने जमकर ईंट पत्थर बरसाए, इसमे धरात्मज दूबे घायल हो गए। शोर सुनकर गांव के लोगों को जुटता देखकर पशु तस्कर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। ग्रामीणों का कहना था कि इस बीच पिकेट पर तैनात पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें