Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAnimal Birth Control Center and Dog Care Facility Established in Gorakhpur to Control Stray Dogs and Monkeys

गोरखपुर में एनिमल बर्थ कंट्रोल और डॉग केयर सेंटर तैयार

Gorakhpur News - गोरखपुर में निराश्रित डॉग्स और बंदरों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर और डॉग केयर सेंटर स्थापित किया गया है। यह केंद्र 2.55 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसमें 41...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 6 March 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में एनिमल बर्थ कंट्रोल और डॉग केयर सेंटर तैयार

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर में निराश्रित डॉग्स एवं बंदरों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए गुलरिहा के अमवा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) और डॉग केयर सेंटर बन कर तैयार है। 1700 वर्ग मीटर में 2.55 करोड़ रुपये से बनने वाले एबीसीएस सेंटर के संचालन के लिए फर्म का चयन भी हो गया है। नगर निगम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकार्पण करा जल्द ही संचालन शुरू करने की तैयारी में है।

चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्युमन काइंड एण्ड एनिमल का चयन सेंटर के संचालन के लिए किया गया है। उधर, नगर निगम में रिक्त पड़े मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पद पर डॉ. रोबिन चंद्रा की भी नियुक्ति कर दी गई है। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि संस्था अनुबंधन के मुताबिक संचालन के लिए जरूरी साजो-सामान केंद्र पर लाने लगी है। एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर पर प्रतिदिन 41 डॉग्स की नसबंदी हो सकेगी। डॉग्स केयर सेंटर में 30 डॉग्स की देखभाल हो सकेगी। एबीसी सेंटर एवं डॉग्स केयर सेंटर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पेट्स शॉप के साथ पेट्स सैलून बना है। डॉग्स पार्क भी बना है। हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्टी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी के मुताबिक हाल की कई हिंसक घटनाओं ने एबीसीएस केंद्र एवं डॉग्स केयर केंद्र आवश्यकता को जन्म दिया है।

ये सुविधाएं मिलेगी

भूतल पर 10 सामुदायिक केनेल बनाए गए हैं जिनमें प्रत्येक केनेल 10-10 की संख्या में डॉग्स को रखने की क्षमता है। इसके अलावा 02 सिंगल केनेल बनाए गए हैं, जिनमें 2 कक्ष हैं। इसके अलावा चिकित्सक कक्ष, सर्जन कक्ष, आपरेशन कक्ष, ड्यूटी कक्ष, औषधि भंडार, पेट सैलून एवं पेट शॉप, टॉयलेट एवं पार्किंग बनाई गई है। दूसरे तल पर पैंट्री और 05 बिस्तर के साथ शयनकक्ष, टॉयलेट एवं स्नानघर बनाए गए हैं।

एबीसीएस एवं डॉग्स केयर सेंटर के संचालन के लिए फर्म का चयन कर अनुबंध की प्रक्रिया जारी है। फर्म के चिकित्सक एवं तकनीशियन निराश्रित डॉग्स के नसबंदी एवं उसके सेहत का ध्यान रखेंगे। डॉग कैचर तैनात होंगे। निगम में रिक्त पड़े पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी की नियुक्ति भी हो गई है। वह फर्म के कामकाज की निगरानी के साथ कान्हा उपवन पर भी निगाह रखेंगे।

-शिव पूजन यादव, अपर नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें