सरकारी गल्ले की दुकान के लिए नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

कुशीनगर के रामकोला कस्बे के निकट उरदहां गांव में गुरुवार दोपहर बाद कोटे की दुकान के चयन के लिए अपनाई गई प्रक्रिया से नाराज ग्रामीणों ने गांव के सामने रामकोला-कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों...

हिन्दुस्तान टीम कुशीनगरThu, 31 Aug 2017 04:15 PM
share Share

कुशीनगर के रामकोला कस्बे के निकट उरदहां गांव में गुरुवार दोपहर बाद कोटे की दुकान के चयन के लिए अपनाई गई प्रक्रिया से नाराज ग्रामीणों ने गांव के सामने रामकोला-कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि एसडीएम द्वारा निर्धारित जगह की बजाय दूसरी जगह जिम्मेदारों ने दुकान के लिए वोटिंग करा दी और बहुत से लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
उरदहा गांव में एक सप्ताह पूर्व कोटेदार चयन को लेकर हुई बैठक में मारपीट होते-होते बची थी। विवाद के बाद बैठक को स्थगित कर गुरुवार का दिन तय किया गया था। एक पक्ष ने एसडीएम से गांव के पंचायत भवन पर चयन प्रक्रिया अपनाने का आदेश करा लिया था। गुरुवार को गांव के आधे से अधिक लोग पंचायत भवन पर बैठकर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी आदि का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पता चला कि गांव के दूसरे छोर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में दुकान के लिए वोटिंग करा दी गई। इससे नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। पुलिस के लोग मान-मनौव्वल में जुटे थे, लेकिन ग्रामीण बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें