ड्राइवर की सतर्कता ने जलती स्कूल वैन से बचा लिए 11 बच्चे, VIDEO
बस्ती शहर के कटरा क्षेत्र में बड़ेवन मार्ग पर एनसीसी कार्यालय के पास बच्चों से भरी स्कूली वैन में आग लग गई। गनीमत रहा कि वैन से हल्का धुंआ निकलते देख सतर्क ड्राइवर ने गाड़ी बंद कर सभी बच्चों को उनके...
बस्ती शहर के कटरा क्षेत्र में बड़ेवन मार्ग पर एनसीसी कार्यालय के पास बच्चों से भरी स्कूली वैन में आग लग गई। गनीमत रहा कि वैन से हल्का धुंआ निकलते देख सतर्क ड्राइवर ने गाड़ी बंद कर सभी बच्चों को उनके बैग और टिफिन समेत बाहर निकाल लिया था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
पुलिस व एलआईयू की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। कोतवाल विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझा ली गई। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं। आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। छानबीन शुरू कर दी गई है। इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
कोतवाली क्षेत्र के कटरा-मूड़घाट मार्ग पर ब्लूमिंग बड्स स्कूल स्थित है। बुधवार को स्कूल की दिन में तीन बजे छुट्टी हुई। स्कूल की वैन में बेबी, एलकेजी और यूकेजी के कुल 11 बच्चे सवार थे। वैन लेकर चालक रामधनी निवासी कटरा बच्चों को घर छोड़ने के लिए निकला।
अभी वह बड़ेवन मार्ग पर आईटीआई के सामने से गुजरा रहा था कि तभी उसे वैन के अगले हिस्से में लगे इंजन से धुंआ निकलता दिखा। चालक ने एनसीसी कार्यालय के पास खाली जगह के देखकर वैन को रोक दिया। गाड़ी से धुंआ व अंदर बच्चों को सवार देख आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े। गाड़ी में सवार सभी 11 बच्चों को उनके बैग समेत बाहर निकाल लिया गया। उन्हें गाड़ी से दूर कर दिया गया।
इधर गाड़ी में आग तेजी फैलने लगी थी। घटना की सूचना पाकर स्कूल प्रबंधन के लोग भी पहुंच चुके थे। बड़ेवन चौकी पुलिस की सूचना पर थोड़ी ही देर में फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। आधे घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। दूसरे वाहन का प्रबंध कर बच्चों को उनके घर भेजा गया।
ड्राइवर ने मासूमों को निकाल लिया था बाहर
स्कूल वैन के अगले हिस्से में आग लगने से धुंआ उठता देख अंदर बैठे मासूम सहम गए और रोने लगे थे। धुंआ और बच्चों को रोते देख कटरा निवासी ड्राइवर रामधनी ने गाड़ी को सड़क किनारे रोक कर बंद कर दिया। तत्काल सभी 11 मासूमों को जल्दी-जल्दी बाहर निकालने के साथ ही उनका बैग और टिफिन भी बाहर कर दिया। इतना कुछ करने के बाद वह और मौजूद अन्य लोग कुछ समझ पाते अचानक वैन में आग लग गई। भीड़ में से किसी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।
दो दिन पहले सर्विस होकर आई थी गाड़ी
घटनास्थल पर पहुंची ब्लूमिंग बड्स स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल वैन दो दिन पहले ही सर्विस होकर आई थी। गाड़ी पूरी तरह फिट थी। फिटनेस व इंश्योरेंस भी था। आग लगने के बाद चालक रामधनी ने अपनी सतर्कता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। भगवान का शुक्र था कि किसी बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई।
250 स्कूली वाहन हैं पंजीकृत, फिटनेस के नाम पर होता है कोरम
बस्ती जिले में स्कूली वाहन की फिटनेस के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है। संभागीय परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 250 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इनमें नए वाहनो की हर दूसरे साल व पुराने वाहनों की हर साल फिटनेस कराने की व्यवस्था बनाई गई है। सूत्रों की मानें तो वाहनों के फिटनेस के नाम सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर दिया जाता है। मौके पर जाकर या गाड़ी को आफिस पर बुलाकर जांच नहीं की जाती है। कोई बड़ा हादसा होने के बाद विभागीय सतर्कता कुछ दिनों के लिए बढ़ती और फिर पुराने ढर्रे पर लौट आती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।