Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAlumni Meet at MMMUT Devesh Chandra Srivastava as Chief Guest

एमएमएमयूटी में एलुमनी मीट 26-27 अक्तूबर को, दिल्ली क्राइम ब्रांच के चीफ देवेश श्रीवास्तव होंगे मुख्य अतिथि

Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 26 और 27 अक्तूबर को एलुमनाई मीट आयोजित की जाएगी। दिल्ली क्राइम ब्रांच के चीफ देवेश चन्द्र श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे। वे 1991 बैच के पुरातन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 5 Oct 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 26 व 27 अक्तूबर को आयेाजित एलुमनाई मीट के मुख्य अतिथि तय हो गए हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच के चीफ देवेश चन्द्र श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश श्रीवास्तव एमएमएमयूटी के 1991 बैच के पुरातन छात्र हैं।

मालवीय एलुमनी एसोसिएशन (मा) के अध्यक्ष इं. जेबी राय और सचिव प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि मुख्य अतिथि देवेश विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं। आजमगढ़ के कोलघाट निवासी देवेश चन्द्र श्रीवास्तव इससे पूर्व 2022 में मिजोरम के डीजीपी रहे हैं। वर्ष 2023 में वे अंडमान-निकोबार आईलैंड के डीजीपी रहे हैं। उनके नाम पर सहमति बनने के बाद उनसे संपर्क किया गया था। उन्होंने एसोसिएशन के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि एलुमनी मीट में यूएसए, यूके, कनाडा, आस्ट्रेलिया, फ्रांस व पोलैंड देशों से करीब करीब 50 पुरातन छात्र शामिल होंगे। देश-दुनिया से कुल 200 एलुमनी शामिल होंगे। एलुमनी मीट में गोल्डेन जुबिली (1974 बैच), सिल्वर जुबिली (1999 बैच) व डिकेड बैच (2014 बैच) के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें