एमएमएमयूटी में एलुमनी मीट 26-27 अक्तूबर को, जुटेंगे अमेरिका-यूरोप समेत देश-दुनिया में बसे मालवीयंस
गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इस वर्ष 26-27 अक्तूबर को एलुमनाई
गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इस वर्ष 26-27 अक्तूबर को एलुमनाई मीट आयोजित होगी। इसमें अमेरिका और यूरोप समेत देश-दुनिया से करीब 400 से अधिक पुरातन छात्रों के जुटने की संभावना है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें वर्ष 1974 (गोल्डेन जुबिली बैच), 1999 (सिल्वर जुबिली बैच) और 2014 (डिकेड बैच) के पुरातन छात्र जुटकर अपने छात्र जीवन की यादों को ताजा करेंगे।
मालवीय एलुमनाई एसोसिएशन (मा) के सचिव प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि मीट के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। गोल्डेन जुबिली बैच के दर्जन भर से अधिक पुरातन छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है। वर्ष 1974 बैच प्रतिनिधि बीके श्रीवास्तव, 1999 बैच के प्रतिनिधि विनय प्रजापति व 2014 बैच के प्रतिनिधि पंकज दूबे बनाए गए हैं। अपने बैच के पंजीकरण के लिए ये पुरातन छात्रों को जोड़ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप और लिंक्डइन पर भी इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गोरखपुर लोकल चैप्टर के साथ ही ‘मा के लखनऊ, एनसीआर, पूणे, इंग्लैंड और अमेरिका चैप्टर द्वारा भी इसे खास बनाने की कवायद की जा रही है।
प्रॉमिनेंट एलुमनी अवार्ड के लिए चयन प्रक्रिया जारी
सम्मेलन में प्रॉमिनेंट एलुमनी अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा। इसके तहत आर्ट, लिटरेचर एंड कल्चरल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पुरातन छात्र को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह खेल, प्रशासन, इंडस्ट्री और समाजसेवा क्षेत्र में कार्य कर रहे एक-एक एलुमनी को सम्मानित किया जाएगा। उनके चयन की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के नाम पर मंथन
‘मा के अध्यक्ष इं. जेबी राय व उपाध्यक्ष प्रवीर आर्या ने बताया कि एलुमिनाई मीट के लिए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र ही होंगे। डीन प्रो. पीके सिंह के नेतृत्व में गठित समिति इसके लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर रही है। जल्द ही लिस्ट को कुलपति प्रो. जेपी सैनी के समक्ष रखा जाएगा। दोनों अतिथियों पर अंतिम निर्णय कुलपति लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।