गोरखपुर जंक्शन पर खुल गए सभी वेटिंग हॉल, यात्रियों को बड़ी राहत
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म नंबर एक स्थित सभी वेटिंग हाल खोल दिए हैं। वेटिंग हॉल खोल दिए जाने से ठंड में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वेटिंग हॉल में कोई भी...
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म नंबर एक स्थित सभी वेटिंग हाल खोल दिए हैं। वेटिंग हॉल खोल दिए जाने से ठंड में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वेटिंग हॉल में कोई भी अधिकृत यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा कर सकता है।
दरअसल, वेटिंग हाल बंद होने के चलते शयनयान और जनरल टिकटों पर यात्रा करने वाले लोग स्टेशन परिसर में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर थे। इसके अलावा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने अब रिटायरिंग रूम और डारमेट्री भी खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। एक से दो दिनों में इनकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब यात्रियों को स्टेशन पर ही विश्राम की भी सुविधा मिल जाएगी। यात्री होटलों जैसी सुविधाएं उठा सकेंगे। खानपान के साथ मनोरंजन की भी सुविधाएं मिल जाएंगी। आइआरसीटीसी अब रिटायरिंग रूम और डारमेट्री में थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
सभी स्टॉल पर खानपान की सुविधा
वेटिंग हॉल की तरह जंक्शन के सभी खानपान स्टॉल पर जलपान की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को भोजन और नाश्ता के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। सबकुछ स्टेशन पर मिल ही मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।