Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAll the men of a family died due to Corona bite

कोरोना के दंश से एक परिवार के सभी पुरुषों की हुई मौत

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कोरोना का दंश हंसते खेलते परिवार की खुशियां लील ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 4 May 2021 03:44 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना का दंश हंसते खेलते परिवार की खुशियां लील ले रहा है। यह वायरस अब महामारी की शक्ल ले चुका है। इसके कारण परिवार ही पूरा समाप्त हो जा रहा है। चौरीचौरा के ब्रह्मपुर मिठाबेल गांव के रामानंद दूबे का परिवार कोरोना का ग्रास बन गया। परिवार में तीन पुरुष थे। महज 10 दिन में सभी पुरुषों की मौत वायरस के संक्रमण के कारण हो गई। परिवार पूरी तरह बिखर गया। अब इस परिवार में सिर्फ एक बुजुर्ग महिला बची है।

परिवार में कोरोना ने 18 अप्रैल को दस्तक दी। जब सबसे छोटे बेटे सर्वेश में लक्षण दिखने लगे। उसे तेज बुखार चढ़ने लगा। सांस फूलने लगी। हालत बिगड़ी तो पिता रामानंद और बड़े बेट प्रदीप ने छोटे भाई को मोहद्दीपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बीते 20 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई। दो दिन बाद सर्वेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।

इसी बीच पिता की भी तबीयत बिगड़ने लगी। तेज बुखार के साथ उनकी भी सांस फूलने लगी। उन्हें भी उसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छोटे बेटे की मौत के दो दिन बाद ही इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई। पिता की मौत के रिश्तेदारों ने एहतियातन प्रदीप की कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव रही। परिजनों ने उन्हें 26 अप्रैल को एयरपोर्ट के पास स्थित 100 बेड टीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह छह दिन मौत से जंग लड़ते रहे। दो मई की सुबह प्रदीप दूबे भी यह जंग हार गए। परिवार में चिताओं को मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं बचा। प्रदीप के बहनोई सुनील और अरुण ने अंतिम संस्कार करवाया।

परिवार में बची है सिर्फ वृद्ध महिला

ब्रह्मपुर का एक सुखी परिवार महज चंद दिनों में ही खत्म हो गया। बीते 23 फरवरी को प्रदीप की पत्नी भी का भी निधन हुआ था। उन्हें गुर्दे और लिवर की बीमारी थी। अब परिवार में सिर्फ प्रदीप की 65 वर्षीय मां ही बची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें