फाइनल में एकेटीयू ने एमएमएमयूटी को हराया
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता या या यस ायस ाय सा यसा यस ायस ाय सा यसा यस ायस ाय सा यसा यसा यस ाय साय सा यसा
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता तकनीकी विश्वविद्यालयों के बीच हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मैच एमएमएमयूटी और एकेटीयू के बीच खेला गया। इसमें एकेटीयू ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया।
राजभवन के निर्देशन में शनिवार से ही लखनऊ के एकेटीयू, कानपुर के एचबीटीयू और एमएमएमयूटी के शिक्षकों और कर्मचारियों की संयुक्त टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एमएमएमयूटी की टीम फाइनल में पहुंची। जहां उसका मुकाबला रविवार को एकेटीयू की टीम से हुआ। फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए एकेटीयू ने 112 रन बनाए। एमएमएमयूटी की टीम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। फाइनल मैच जीत कर एकेटीयू ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। एमएमएमयूटी की टीम को उप विजेता घोषित किया गया। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की। एमएमएमयूटी के अजहरुद्दीन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।