Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Revolutionizes Cancer Treatment with Precision Medicine Research

कैंसर सेल के मुताबिक दवाएं तैयार करेगा एम्स

Gorakhpur News - एम्स याय ासयस ाय साय सा यसा या यस ायस ायस ाय साय ा या स ाय ायसा यसा यसा ाय ाय ास यसा य ायस

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
कैंसर सेल के मुताबिक दवाएं तैयार करेगा एम्स

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कैंसर के इलाज में नई क्रांति लाने की तैयारी कर रहा है। एम्स कैंसर सेल की जीन के मुताबिक दवाओं को तैयार करेगा। ये दवाएं कैंसर सेल पर सटीक प्रहार करेंगी। जिससे कैंसर के प्रसार पर नियंत्रण होगा। इस तकनीक से एडवांस स्टेज के कैंसर का भी सटीक इलाज हो सकेगा।

कैंसर के इलाज की सटीक दवाओं को तैयार करने के लिए एम्स प्रिसिशन मेडिसिन पर रिसर्च करेगा। यह दवाएं कैंसर सेल के जीन में बदलाव के मुताबिक दी जाएंगी। इस रिसर्च के प्रस्ताव को एम्स के साथ आईसीएमआर की भी मंजूरी मिल गई है। यह रिसर्च एम्स का बायोकेमेस्ट्री विभाग करेगा। रिसर्च में अलग-अलग मरीजों में एक ही प्रकार के कैंसर सेल के जीन की मैपिंग की जाएगी। एक ही प्रकार के कैंसर के अलग-अलग सेल के जीन में बदलाव का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद जीन में बदलाव पर प्रभावी दवाओं का पता लगाया जाएगा।

रिसर्च से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि प्रिसिशन मेडिसिन कैंसर के इलाज की एडवांस्ड तकनीक है। यह तकनीक जीनोटाइपिंग पर आधारित है। एक ही प्रकार के कैंसर अलग-अलग व्यक्तियों में अलग-अलग सेल के कारण होते हैं। एक ही प्रकार के कैंसर में एक व्यक्ति में जो दवाएं असर करती है, दूसरे में दूसरे मरीज में उतनी प्रभावी नहीं रहतीं। इसका कारण कैंसर सेल के जीन में बदलाव है। इसी बदलाव का अध्ययन किया जाएगा। यह रिसर्च कैंसर के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रिसिशन मेडिसिन पर राष्ट्रीय सेमिनार करा रहा एम्स

आगामी एक मार्च से एम्स में प्रिसिशन मेडिसिन पर राष्ट्रीय सेमिनार भी होगा। यह सेमिनार दो दिन चलेगा। इसमें विश्व के करीब 150 विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह विशेषज्ञ कैंसर के इलाज में प्रिसिशन मेडिसिन के प्रयोग के तकनीक पर चर्चा करेंगे। इसे और कारगर व सटीक कैसे बनाया जाए, इस पर मंथन होगा। सेमिनार का आयोजन एम्स का बायोकेमिस्ट्री विभाग कर रहा है। इसके पूर्व 26 व 27 फरवरी को एम्स में प्रिसिशन मेडिसिन पर वर्कशाप का आयोजन होगा। इसमें राज्य के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों के कैंसर रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें