नर्तकियों संग डांस के वीडियो वायरल की कमेटी ने शुरू की जांच
Gorakhpur News - - 24 घंटे के अंदर आ सकती है रिपोर्ट - इंटर्न और एमबीबीएस छात्रों पर
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इंटर्न और मेडिकल छात्रों का नर्तकियों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच कमेटी ने शुरू कर दी है। एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कमेटी से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। इसका असर यह है कि कमेटी ने कुछ एमबीबीएस छात्रों और इंटर्न से पूछताछ की है।
बताया जा रहा है कि इस मामले की रिपोर्ट के बाद कुछ छात्रों पर अनुशानात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इसे लेकर छात्र अब डरे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ अधिवक्ता रूपल त्रिपाठी ने भी इस मामले की शिकायत एम्स के उप निदेशक से की है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरुप मोहंती ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी में सीनियर डॉक्टर शामिल किए गए हैं। कमेटी जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के बाद एम्स प्रशासन मामले में कार्रवाई करेगा।
बता दें कि एक इंटर्न के पिछले माह के बर्थडे के दौरान एक पार्टी रखी गई थी। पार्टी में चार नर्तकियों के साथ इंटर्न और जूनियर डॉक्टर डांस कर रहे हैं। मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी अनुमति किसी इंटर्न और डॉक्टर ने नहीं ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।