Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Interns Dance Video Sparks Investigation and Disciplinary Action

समिति करेगी इंर्टन, छात्रों का नर्तकियों संग वीडियो वायरल की जांच

Gorakhpur News - गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इंटर्न और मेडिकल छात्रों का

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 Oct 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इंटर्न और मेडिकल छात्रों का नर्तकियों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल मामले को एम्स प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में एम्स प्रशासन ने समिति का गठन करने का फैसला लिया है। समिति के रिपोर्ट के आधार पर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एम्स प्रशासन ने बकायदा इसके लिए पत्र भी जारी किया है। इसमें सख्ती से जांच करते हुए कहा है कि इस तरह की घटना को एम्स प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई जाएगी। अनुशासन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ एम्स सख्त कार्रवाई करेगा। एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरुप मोहंती ने बताया कि एम्स के इंटर्न और मेडिकल छात्रों के वायरल वीडियो की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। एम्स के कार्यकारी निदेशक के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छात्रों और इंटर्न के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि एक इंटर्न के पिछले माह के बर्थडे के दौरान एक पार्टी रखी गई थी। पार्टी में चार नर्तकियों के साथ इंटर्न और जूनियर डॉक्टर डांस कर रहे हैं। मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी अनुमति किसी इंटर्न और डॉक्टर ने नहीं ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें