एम्स में पॉवरग्रिड बनाएगा 500 बेड का विश्राम गृह
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन सीएसआर फंड से
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन सीएसआर फंड से 500 बेड का विश्राम गृह बनाएगा। इसके लिए एम्स प्रशासन और पावरग्रिड प्रशासन के बीच 15 नवंबर को एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। इस विश्राम गृह के बनने से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी।
एम्स परिसर में अभी 200 बेड का रैन बसेरा है। मरीजों और परिजनों की संख्या ज्यादा होने पर लोगों को परिसर से बाहर महंगे दर पर कमरा लेना पड़ता है। इसे देखते हुए एम्स प्रशासन ने विश्राम गृह बनाने के लिए प्रयासरत था। इस बीच पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन ने रुचि दिखाते हुए सीएसआर फंड से 500 बेड का विश्राम गृह बनाने का फैसला लिया। इसे लेकर दोनों संस्थानों के बीच 15 नवंबर को एमओयू होगा।
इस विश्राम गृह को बनाने के लिए कॉरपोरेशन करीब पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा। कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह ने बताया कि विश्राम गृह के निर्माण से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी सहूलियत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।