Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Gorakhpur Receives Research Project Training from Experts

एम्स दिल्ली और आईसीएमआर ने दी शोध प्रोजेक्ट बनाने की ट्रेनिंग

Gorakhpur News - फोटो-फोटो- ------- दिल्ली एम्स और आईसीएमआर दिल्ली के विशेषज्ञ हुए शामिल एम्स गोरखपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारत

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 3 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
एम्स दिल्ली और आईसीएमआर ने दी शोध प्रोजेक्ट बनाने की ट्रेनिंग

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों ने रविवार को एम्स गोरखपुर को शोध प्रोजेक्ट बनाने की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग में शोध के लिए प्रोजेक्ट बनाना, उस पर होने खर्च, किन-किन तथ्यों का इस्तेमाल करना है आदि की जानकारी विशेषज्ञों ने साझा की।

अतिथि के रूप में एम्स दिल्ली के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रमोद गर्ग और आईसीएमआर दिल्ली के डॉ. आशू ग्रोवर ने शोध के लिए प्रस्ताव तैयार करने, उपयोग में होने वाले वित्त पोषण की जानकारी बताई। कहा कि शोध के लिए सबसे जरूरी है प्रस्ताव तैयार करना। अगर प्रस्ताव को आसानी से समझाया जा सकेगा, तभी शोध के लिए संस्थान हामी भरेंगे। इस दौरान इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से छात्रों ने अपने अनुदान आवेदन के बारे में सवाल-जवाब किए, जिसका विशेषज्ञों ने जवाब भी दिया।

एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक और सीईओ सेवानिवृत्त मेजर जनरल प्रो. डॉ. विभा दत्ता ने कहा यह कार्यशाला संकायों के शोध बढ़ाने में काफी सहायक साबित होगा। छात्रों से लेकर संकाय के लोग आवश्यक उपकरण और रणनीतियों को समझकर शोध के प्रस्ताव तैयार करेंगे। इससे एम्स में नए-नए शोध होंगे और शैक्षणिक गतिविधियां मजबूत होंगी। मेडिकल एजुकेशन की डीन प्रो. डॉ. शिखा सेठ ने चिकित्सा शोध को आगे बढ़ाने और मरीजों की देखभाल में सुधार के लिए बाहरी आर्थिक सहायता प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें