Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Gorakhpur Doctors to Treat Patients under New Contract with Medical Colleges

मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर करेंगे एम्स में मरीजों का इलाज

Gorakhpur News - अनुबंध के तहत दो साल तक एम्स में करना होगा इलाज पीजी और सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई के बाद करनी होगी एम्स में ड्यूटी इस पहल के बाद से

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 10 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर करेंगे एम्स में मरीजों का इलाज

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे। अनुबंध के तहत पीजी करने वाले छात्रों को दो साल तक एम्स में ड्यूटी करनी होगी। इसके लिए एम्स ने प्रदेश सरकार से करार किया है। एम्स के सभी विभागों ने इसके लिए सीटें भी तय कर दी है। एम्स ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए पीजी कर चुके छात्रों के लिए दो साल की ड्यूटी अनिवार्य कर दी है। इसके तहत पीजी करने वाले छात्र प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों में अनुबंध के तहत मरीजों का इलाज करेंगे। इस दिशा में एम्स ने भी प्रदेश सरकार के साथ वार्ता की। इसके बाद यह फैसला हुआ कि पीजी कर चुके छात्र एम्स में दो साल के अनुबंध पर मरीजों का इलाज करेंगे। इस फैसले के बाद एम्स ने अपने सभी विभागों से सीटें आवंटित कर दी है। इसके बाद अब मेडिकल कॉलेजों के पीजी के छात्र एम्स में दो साल के अनुबंध पर मरीजों का इलाज करेंगे। इस पहल से एम्स के सुपर स्पेशियलिटी से लेकर अन्य विभागों में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी। साथ ही मरीजों का इलाज भी हो सकेगा।

दो-दो साल के लिए मिलते रहेंगे डॉक्टर

बता दें कि एम्स में सुपर स्पेशियलिटी से लेकर कई विभागों में डॉक्टरों की कमी है। डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए कई बार एम्स प्रयास कर चुका है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। इस पहल से हर साल एम्स को दो-दो साल के लिए डॉक्टर मिलते रहेंगे। एम्स के मीडिया सेल की चेयरपर्सन डॉ. आराधना सिंह ने बताया कि अनुबंध के तहत दो साल तक पीजी के छात्र एम्स में मरीजों का इलाज करेंगे। इसके तहत सभी विभागों की तरफ से सीटें भी आवंटित कर दी गई है। जल्द ही एम्स को कई डॉक्टर मिल जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें