एम्स दिल्ली में दी असहनीय दर्द के इलाज की जानकारी
Gorakhpur News - गोरखपुर के दो डॉक्टरों ने एम्स दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में ऑपरेशन के बाद दर्द और क्रॉनिक बीमारियों के इलाज की तकनीक प्रस्तुत की। डॉ. रविशंकर ने अल्ट्रासाउंड तकनीक से नसों की पहचान की, जबकि डॉ. संतोष...

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित ‘एम्स पेन प्रैक्टिस एंड रीजनल एनेस्थीसिया सम्मेलन में एम्स गोरखपुर के दो डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द और क्रॉनिक बीमारियों से जुड़े असहनीय दर्द के इलाज की तकनीक बताई है। डॉ. रविशंकर शर्मा ने अल्ट्रासाउंड तकनीक से दर्द देने वाले नसों की पहचान कर इलाज की जानकारी साझा की। वहीं, डॉ. संतोष शर्मा ने कैडेवरिक प्री-कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द को कम करने की मास्टर क्लास लेकर प्रतिभागियों को बताया। डॉ. संतोष शर्मा ने बताया कि ब्रेकियल प्लेक्सस एक तंत्रिका जाल है, जो रीढ़ की हड्डी से शुरू होकर कंधे, हाथ तक जाता है। कई बार ऑपरेशन के बाद मरीजों को अथाह दर्द होता है। इस दर्द को काम करने के लिए ब्रेकियल प्लेक्सस नस के गुच्छों में दर्द की नस में कैथेटर डाले जाते हैं और धीरे-धीरे में उसमें दर्द की दवा दी जाती है। इस तकनीक में मरीज को बेहोश भी नहीं करना पड़ता है। इसकी जानकारी उन्होंने देश भर में एम्स से आए डॉक्टरों को कैडेवरिक के जरिए दी। बताया कि यह तकनीक बेहद सफल और कारगर है। इससे मरीजों को दर्द से लंबा आराम मिलता है।
वहीं, दूसरी तरफ डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि स्पाइन के दर्द, प्रेग्नेंसी में होने वाले दर्द, लम्बर रेडिकुलोपैथी जैसे गंभीर दर्द के लिए अल्ट्रासाउंड किया जाता है। अल्ट्रासाउंड के जरिए मरीज की नस में दवा दी जाती है। दवा का असर शुरू होते ही दर्द गायब हो जाता है। इसमें सबसे अहम भूमिका अल्ट्रासाउंड के दौरान नसों के पहचान की होती है। बताया कि 18 से 20 अप्रैल तक चले इस कार्यशाला में देश और विदेश के विशेषज्ञ मौजूद रहे।
कार्यकारी निदेशक ने उपलब्धि पर दी बधाई
एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने इस उपलब्धि पर दोनों डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा है कि एम्स में पेन मैनेजमेंट के जरिए मरीजों को बेइंतहा दर्द से मुक्ति दिलाई जा रही है। टीम अच्छा काम कर रही है। यह बड़ी उपलब्धि है कि एम्स गोरखपुर के डॉक्टर एम्स दिल्ली में अपने शैक्षणिक उत्कृष्ता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।