एम्स में पॉवर ग्रिड बनाएगा 500 बेड का विश्राम सदन
- 45 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 50 लाख लोगों को करेगा लाभान्वित -
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 500 बेड वाले विश्राम सदन (रेस्ट हाउस) का निर्माण करेगा। इसे लेकर दोनों संस्थानों के बीच शुक्रवार को एम्स के ऑडिटोरियम में एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडर स्टैडिंग) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एमओयू पर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह और पॉवरग्रिड के प्रशासनिक प्रमुख वाई के दीक्षित ने हस्ताक्षर किए गए। विश्राम सदन के निर्माण पर पॉवर ग्रिड सीएसआर फंड से 45 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके निर्माण 31 मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह विश्राम सदन पूर्वांचल, बिहार और नेपाल से आने वाले लगभग 50 लाख लोगों को लाभान्वित करेगा। यह सुविधा मरीजों के परिजनों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती आवास के रूप में सस्ते दरों पर दी जाएगी। इससे मरीज के तीमारदारों और परिजनों को ठंडी, गर्मी और बारिश में काफी राहत मिलेगी। पॉवर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक वाईके दीक्षित ने कहा कि करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह विश्राम सदन स्वास्थ्य सेवा की संरचना को मजबूत करने का एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि यह विश्राम सदन विशेष रूप से उन परिवारों के लिए अहम होगा, जो एम्स में दूर-दराज से इलाज के लिए आते हैं। इस मौके पर एम्स के उप निदेशक अरुण कुमार सिंह, एडीएम अंजनी कुमार सिंह, पॉवर ग्रिड सीएसआर के कार्यकारी निदेशक ए नागराजू, गोरखपुर पॉवर ग्रिड गोरखपुर के महाप्रबंधक डीपी सिंह, उप महाप्रबंधक सीएसआर सबाहत उमर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।