Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAgra Incident: The thing happened to the wife at night the news of death in the morning

आगरा हादसा: रात में पत्नी से हुई थी बात, सुबह आई मौत की खबर 

आगरा में एक्सप्रेस वे पर हादसे की शिकार हुई रोडवेज बस के ड्राइवर रुधौली थाने के गिधार निवासी कृपाशंकर चौधरी अवध डिपो लखनऊ में चालक पद पर कार्यरत थे। तीन भाईयों में सबसे छोटे कृपाशंकर के माता-पिता का...

हिन्दुस्तान टीम बस्ती Mon, 8 July 2019 05:10 PM
share Share

आगरा में एक्सप्रेस वे पर हादसे की शिकार हुई रोडवेज बस के ड्राइवर रुधौली थाने के गिधार निवासी कृपाशंकर चौधरी अवध डिपो लखनऊ में चालक पद पर कार्यरत थे। तीन भाईयों में सबसे छोटे कृपाशंकर के माता-पिता का निधन हो चुका है। उनकी पत्नी सुशीला देवी लक्ष्मी देवी कन्या इंटर कॉलेज में प्राइवेट टीचर हैं। बेटी पूजा की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा संतोष कुमार चौधरी बस्ती शहर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। 
मृतक कृपाशंकर के भाई दयाशंकर चौधरी ने बताया कि करीब 2009 में सिद्धार्थनगर डिपो में संविदा पर कार्य करने के दौरान विभागीय परीक्षा पास करने पर उन्हें गोंडा डिपो में में स्थाई तैनाती मिली। कुछ दिनों बाद सिद्धार्थनगर डिपो में वापसी हुई और अभी एक साल पहले अवध डिपो लखनऊ में तबादला हो गया। 
भाई दयाशंकर के मुताबिक सोमवार की सुबह सात बजे भतीजे संतोष कुमार के मोबाइल पर फोन कर हादसे की जानकारी हुई। लेकिन घर में महिलाओं को कृपाशंकर की मौत की खबर बताने की हिम्मत ही कोई नहीं जुटा पाया। उनके अनुसार आठ जुलाई शनिवार की सुबह करीब आठ बजे कृपाशंकर घर से निकले थे। लखनऊ पहुंचने के बाद पत्नी को फोन भी किया था। रात करीब आठ बजे अवध डिपो की बस लेकर निकले थे। रास्ते में भी पत्नी सुशीला से बात हुई थी। सोमवार को हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें