4.5 और 5.75 लाख में फ्लैट देगा गीडा, यहां विकसित हो रही आवासीय योजना
गोरखपुर में गीडा गरीबों के लिए रेडीमेड फ्लैट्स की आवासीय योजना लांच करेगा। पहले चरण में 96 फ्लैट्स का एक ब्लॉक बनेगा। 35 वर्ग मीटर फ्लैट की कीमत 4.5 लाख और 45 वर्ग मीटर फ्लैट की कीमत 5.75 लाख होगी। इस...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के एंट्री प्वाइंट कालेसर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा विकसित की जा रही आवासीय योजना में गरीबों के लिए रेडीमेड फ्लैट भी मिलेंगे। पहले चरण में गीडा 96 फ्लैट का एक ब्लाक बनाया जा रहा है। इसमें 35 वर्ग मीटर फ्लैट की कीमत 4.5 लाख और 45 वर्ग मीटर फ्लैट की कीमत 5.75 लाख प्रस्तावित है। इसे लेकर गीडा प्रशासन जल्द विज्ञापन निकालेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के सस्ते फ्लैट की बात कह चुके हैं। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी भी इसे लेकर मुख्यमंत्री से लेकर गीडा सीईओ से मुलाकात कर चुके हैं। अब गीडा की तरफ आवासीय योजना लांच करने की तैयारी है। पहले चरण में गीडा प्रशासन ने 96 फ्लैट के एक ब्लाक को लेकर ले-आउट तैयार किया है। ग्राउंड के साथ चार मंजिला इस ब्लाक में प्रत्येक मंजिल पर 24 फ्लैट होंगे। फ्लैट दो साइज में प्रस्तावित है। पहला फ्लैट 35 वर्ग मीटर में होगा, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये तय की गई है। वहीं दूसरा फ्लैट 45 वर्ग मीटर होगा। इसकी कीमत 5.75 लाख रुपये प्रस्तावित की गई है। गीडा सीईओ ने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों को बताया है कि इसमें 20 फीसदी फ्लैट गीडा की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों और कामगारों के लिए आरक्षित होगा।
पहले चरण में 96 फ्लैट, बाद में और बनेंगे
चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने पिछले दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर गीडा सीईओ से मुलाकात की थी। जिसमें गीडा सीईओ ने फ्लैट के बाबत में जानकारी दी। अध्यक्ष का कहना है कि सीईओ ने 96 फ्लैट की योजना साझा किया है। उनसे फ्लैट की संख्या को बढ़ाने की बात की गई। जिसपर उन्होंने भरोसा दिया गया है कि फिलहाल एक ब्लाक बनाया जा रहा है। जिसके बाद और ब्लाक के निर्माण की भी कार्ययोजना बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।